बुद्धनाथ चौहान रिपोर्टर




छिंदवाड़ा जिले की सौसर विधानसभा क्षेत्र की मोहगांव नगर परिषद में भाजपा ने मारी बाजी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अपनी जीत दर्ज कराई वहीं इस वर्ष हुए चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सुबह से ही नगर परिषद के सामने गहमागहमी थी चारों तरफ योगी लोग खड़े थे तो वही नगर परिषद नगर न्यू वोटिंग को लेकर परिषद और प्रशासन की कड़ी व्यवस्था देखने को मिली चारों तरफ प्रशासन की पूरी तैयारी देखने को मिली नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव का परिणाम करीबन 2:30 बजे आया जिसमें भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप घाटोडे ने जीत दर्ज की जो की चुनाव के दौरान 15 वार्ड में से भाजपा के पार्षदों ने 9 सीटो पर कब्जा किया तो वही कांग्रेस के 6 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी। सोमवार को अध्यक्ष पद की टिकट संदीप घोटोड़े को मिली जिसमें पूरे 9 बहुमत से जीत दर्ज की तो वहीं विपक्ष में बैठे धीरज माहेश्वरी को 6 वोट हासिल हुए उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा के नीलम बागडे को 8 वोट तो वहीं विपक्ष में बैठे नितिन ढोबले को 7 मत मिले यहां क्रॉस वोटिंग देखने को मिली जो कि भाजपा की ओर से कांग्रेस उपाध्यक्ष को एक वोट का फायदा हुआ जिसमें कुल 7 वोटिंग प्राप्त हुई तो वही 1 वोट से नीलम बागडे उपाध्यक्ष बनी । चुनाव परिणाम पीठासीन तहसीलदार मनोज चौरसिया द्वारा घोषित किया गया
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मोहगाव में
जुलूस निकालकर किया नगर भ्रमण
इधर, निर्वाचन की घोषणा होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और भाजपाई पार्षदों ने नगर में विजयी जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया। सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान समर्थकों ने भी जीत का जश्न मनाया। चुनाव परिणाम के दौरान जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड , राहुल मोहोड, संजय निंबालकर रामकृष्ण वाकोड़े नरेंद्र , ठोम्बरे, अनिल वंजारी, सुधीर शेंडे, मनोज निनावे, जावेद मंसूरी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर