अशोक कुमार साहू रिपोर्टर






दिनांक 17/10/2022 को मानपुर टी आई श्री सुंद्रेश सिंह जी द्वारा मानपुर के ग्राम पंचायत रक्सा, में ग्रामीणों, लोगों को नशा मुक्त अभियान के बारे में जानकारी दी टी आई श्री सिंह साहब ने ग्रामीणों को बताया कि नशा करने से व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है जिससे व्यक्ति बगैर सोंचे समझे काम करना शुरू कर देता है और इसका परिणाम गलत होता है टी आई साहब ने लोगों से और क्षेत्र की जनता से रूबरू होते अपील किया है कि लोग नशा मुक्त रहें उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में 100 में से 15 से 20 केश नशा करने से घटित होती हैं।
टी आई श्री सिंह जी ने लोगों को तम्बाकू, गुटखा, गांजा, चरस, (दारू) शराब, ड्रग्स, आदि के सेवन ना करने की अपील की तथा उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रतिनिधियों नशा ना करने की शपथ दिलाई, बता दें कि मानपुर थाना प्रभारी महोदय ने लोगों नशा से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जैसे, लड़ाई झगड़ा, कोर्ट कचहरी में, फंसना, नशा के कारण बीमारी, मुंह का कैंसर, टीवी, आदि का होना , आर्थिक विकास में बाधा, समाज में मान प्रतिष्ठा का ना मिलना, नशा करने के वजह से बच्चों के पढ़ाई में आर्थिक बाधा होना, कुल मिलाकर नशा करने चारो तरफ से नुकसान ही नुकसान होता है अतः हमें हमारे समाज को जागरूक और नशा मुक्त रहना चाहिए
उक्त कार्य कर्म में ग्राम पंचायत रक्सा के सचिव श्री ललाराम प्रजापति, सरपंच श्री मती अंजना सिंह, पंच विनोद यादव, नीलेश भट्ट पंच, मोकद्दम सिंह पंच, शुखनदन साहू, हीरा सिंह, सुनील शर्मा, काशी साहू पूर्व उपसरपंच, समाजसेवी कल्याण यादव, रामखेलावन साहू, संतोषी सिंह, शुशिला सिंह, पुनीता साहू पंच, गिरिजा बाई यादव, पूर्व उपसरपंच कोमल यादव, शिव जायसवाल, दुबे सिंह पंच, श्याम जी यादव पंच, श्रमजीवी पत्रकार अशोक साहू, संजय साहू, गोविंद साहू, बाजारी जायसवाल, शंकर सिंह, शेखलाल पनिका, जानकी सिंह, कोशिल्या साहू, आदि समूह की महिलाएं एवं वरिष्ठ, ग्रामीणजन उपस्थित होकर इस नशा मुक्त अभियान में हिस्सा लिया और नशा ना करने की शपथ लिया,
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल