उपेंद्र कुमावत रिपोर्टर



निसरपुर क्षेत्र के ग्राम बेडवालिया मेंअवैध रूप से जुआ खेलते10 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा वह उनके कब्जे से 22.220 रुपए जब तक किए
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदयश्री आदित्य प्रताप सिंहके निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार जिला धार के मार्गदर्शन मैं एवं एसडीओपी महोदयकुक्षी श्री दिलीप सिंह बिलवाल के नेतृत्व में अवैध रूप से जुआ खेलने जैसे अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक16 10 2022को मुखबिर की सूचना पर ग्रामबेड वालिया के नारायण पाटीदार के खेत पर दबिश देकर कुल 10 आरोपियों को पकड़ा तथा तीन आरोपी फरार हो गए विभाग की इस कार्रवाई में उक्त आरोपियों को पकड़ने में चौकी प्रभारी निसरपुर उप निरीक्षक डी के तडेवाल सह उप निरीक्षक आशुतोष जोशी कार्य. उप निरीक्षक कमलेश राठौड़या प्रधान आरक्षक अरविंद डावर, प्रधान आरक्षक नरपत, सिंह r 55 रविंद्र, r 468 सुनील,r19 रविंद्र जमरे ,आरक्षक 469 अरुण, सैनिक 121 जुबान सिंह की सराहनीय भूमिका रही
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल