किरण रांका रिपोर्टर


आज दिनांक 18/10/2022 को सीएम सनराइज विद्मालय जावर मे नशामुक्ति के संबंध मे जागरूकता अभियान चलाया गया व हेलमेट सीटबेल्ट पहनने के संबंध में जागरूक व प्रचार प्रसार किया गया तथा महिला संबंधी जागरूकता नारी तुम ही शक्ति हो के संबंध मे बताया गया उक्त नशामुक्ति अभियान अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम मे शासकीय अस्पताल जावर के डाॅ अमित माथुर, प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र छात्राए संख्या करीब 250 से 300 उपस्थित रहे है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल