स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को टिमरनी विकासखंड के वनग्राम महूखाल में जीवनम स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर मे लगभग 200 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। इनमे गर्भवती महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच पी सिंह ने बताया कि जीवनम स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को 15 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं । इनमें जननी सुरक्षा, योजना प्रसूति सहायता योजना, बाल शक्ति योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के तहत ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से ये स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना