पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


कटनी – आज दिनांक 19 अक्टूबर को वार्डस्ले स्कूल में पुलिस अधीक्षक सुनीलजैन के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस के मार्गदर्शन एवं सी एसपी विजय प्रताप सिंह , थाना प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शशिभूषण दुबे थाना स्टाफ अरुणपांडे , अंकितदुबे , नन्दनकुमार द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों के सहयोग से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान व हेलमेट जागरूकता अभियानकेतहत रैली निकाल कर लोगों को नशा कर गाड़ी वाहन न चलाने के सम्बद्ध में सुझाव दिए गए, हेलमेट पहनने प्रेरित किया गया इसी के साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत स्थानीय लोगो के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों में जागरूकता रैली निकाली गई जिसका समापन वार्डस्ले स्कूल में किया गया ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग