

स्लग-भिण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में भिंड विधानसभा में आगजनी की घटनाओं को लेकर जिला कलेक्टर भिंड को ज्ञापन दिया ज्ञापन में भिंड विधानसभा में बिजली के तार टूटने से किसानों की फसलें जलकर खाक हो रही है किसान आपदा ग्रस्त है विधानसभा के निम्न ग्रामों के किसान फसल जलने से प्रभावित है ।
1 ग्राम पंचायत परसोना के मजरा कचोगरा में गजेंद्र तोमर नरेंद्र तोमर विजय सिंह कुशवाह के खेत में आग लग गई है।
2 ग्राम लाहरौली में तेज नारायण शर्मा के खेत में।
3 ग्राम पंचायत बीशलपुरा में सुरेश शर्मा, नैहने,नाथम राठौर के खेत में।
4 ग्राम अकोडा में फतेहसिंह यादव बलवीर यादव के खेत में।
5 ग्राम चंद्रपुरा के रहाले में लाखन सिंह भबर सिंह मान सिंह के खेत में।
6 ग्रामपंचायत बिरधनपुरा में राम सिया शर्मा के ट्यूबेल पर।
7 पुरानी गाढियां में मनोज सिंह के खेत में।
8 ग्राम हार की जमेह में राजू सिंह के खेत में।
उक्त ग्रामों में किसानों की फसलें पूर्ण रूप से जल गई है उक्त किसानों की फसलों का पटवारी से सही मूल्यांकन करा कर उचित मुआवजा दिया जाए
ज्ञापन देते समय पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राधेश्याम शर्मा,नगर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, रामजीलालशाक्य, अनीस कुरैशी, ममता मिश्रा,रेखा भदौरिया,दीपू दुबे सूरज पाल, सिंह सतपाल अगरिया, संदीप शाक्य, आनन्द शाक्य, योगेश शाक्य, शंकर सिंह आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
न्यूज़ 24×7 इंडिया से दीपक दुबे भिण्ड की रिपोर्ट

More Stories
संभागीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह”देव धाम सिरसा घाटीगांव ग्वालियर
*लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू भैया ने ग्राम पंचायत नौधा में रखवाया ट्रांसफार्मर*
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई