मंच ने स्थानीय दुकानों से खरीदी करने की अपील की
शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खंडवा।वोकल फॉर लोकल के राष्ट्रीय नारे को अपनी सहमति प्रदान करते हुए सद्भावना मंच के सदस्यों ने स्थानीय छोटे दुकानदारों से खरीदी की,साथ ही जनता को संदेश दिया कि छोटे से छोटे दुकानदार का भी ख्याल रखा जाना चाहिए।
सद्भावना मंच के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन ने इस अवसर पर कहा कि इस समय ऑनलाइन व्यापार से छोटे व्यवसाईयों का व्यापार चौपट हो चुका है।इन विषम परिस्थितियो मे हम सभी का यह नैतिक दायित्व बनता है कि अपनी अधिक से अधिक खरीदी स्थानीय दुकानदारों से ही करें। जितना संभव हो उतना इन छोटे दुकानदारों को सहयोग प्रदान करें।इससे स्थानीय पैसा स्थानीय बाजार में ही घूमेगा तथा सभी को रोजगार मिलेगा।130 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में अर्थव्यवस्था में हानि देश का सबसे बड़ा नुक्सान होगा।इसको देखते हुए प्रधानमंत्री ने “आत्मनिर्भर भारत” के लिए कदम बढ़ाते हुए “वोकल फॉर लोकल” पर ध्यान देने के लिए कहा है।सद्भावना मंच भी इसका समर्थन करता है। वोकल फॉर लोकल का मतलब है की देश में निर्मित वस्तुओं को केवल खरीदें नहीं बल्कि साथ में गर्व से इसका प्रचार भी करें।
सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सद्भावना मंच के सदस्यों ने दीपावली पर्व की संध्या के अवसर पर स्थानीय बुधवारा बाजार चौराहे से विभिन्न सामग्री खरीदी जिसमें झाड़ू,दीपक,किराना, पूजन सामग्री एवं अन्य सामान शामिल है इस अवसर पर सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन, सचिव डॉ जगदीशचंद्र चौरे,देवेंद्र जैन,गणेश भावसार,अतुल सिंह रावत,सुरेंद्र कुमार पगारे,डॉ एम एम कुरेशी,शंकर आर्तवानी और कमल नागपाल सहित कई सदस्य उपस्थित हुए।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र