ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

आजीविका मिशन से जुड़ी महिला समूह की महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बात करेंगे। भाई दूज के शुभ अवसर पर उन्होंने समूह से जुड़ी अपनी बहनों को बातचीत करने के लिए, समूह द्वारा जो गतिविधियां संचालित की जा रही है उस पर चर्चा करने के लिए और जिन महिलाओं ने इस दीपावली में बड़ी खरीदारी की है जैसे सागर से तो महिलाओं ने कार खरीदी, एक महिला ने जमीन खरीदी और और भी महिलाओं ने स्कूटी और मोटरसाइकिलें, खरीदी है। यह खरीद इस बात का द्योतक है की इनके द्वारा संचालित गतिविधियों से अब इन्हें आमदनी होने लगी है। कल तक जो मजदूर थी, अब वे मालिक बनने लगी हैं और जो कल मोहताज थे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आज वे अपने कदमों को बढ़ाकर शौक भी पूरा करने की स्थिति में आ गए हैं।
दीपक आर्य कलेक्टर सागर ने भाई दूज के अवसर पर समूह की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि अब आत्मनिर्भरता की इस दौड़ में महिलाओं ने अपना स्थान बनाया है और यह भी साबित किया है कि वह हर क्षेत्र में आगे आ सकती है। यदि उन्हें अवसर मिले। क्षितिज सिंघल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि महिलाओं को समूह से जोड़कर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे आगे आ सके। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा अभिषेक रूसिया और जिले की टीमें उपस्थित रही।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो