Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

40 लाख की चोरी की सफलता के बाद, नगर की छोटी 11 चोरी का पुलिस ने फिर किया खुलासा

खिलचीपुर। नगर में लगातार चोरी की वारदात को देखते हुये जिले के कप्तान अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा दिये जा रहे निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी आनंद राय, मार्गदर्शन में प्रयासरत रहते हुये टीआई खिलचीपुर की टीम द्वारा कस्बा खिलचीपुर के मैन मार्केट में संजय सर्राफ की सोने चांदी की दुकान में घटित 40 लाख रूपये के आभूषणों की चोरी की बड़ी घटना में 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त कि गई थी। जिसमें 04 आरोपी करण पिता रमेश मोंगिया उम्र 19 साल, लखन पिता कंवरलाल मोंगिया उम्र 20 साल, राकेश पिता श्याम मोंगिया उम्र 19 साल सर्व निवासी नाहरदा बलड़ी खिलचीपुर व हरिओम पिता मदनलाल सेन उम्र 21 साल निवासी शुभम गार्डन के पास खिलचीपुर गिरफ्तार किये गये थे। जिनका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित पर इन चोरों से पूछताछ कर अन्य चोरी का भी खुलासा होगा जिसके तारतम्य में आरोपीगणों से रिमाण्ड के दौरान पूछताछ करने पर उक्त चोरों द्वारा अपने अन्य 09 आरोपीयों के साथ कस्बे की 11 चोरीयों को करना स्वीकार किया गया। आरोपीयों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर विभिन्न अपराधों में गिरफ्तारीयां की जाकर 11 अपराधों में लाखों रूपये का सामान जप्त किया गया है। आरोपीयों के नाम-

  1. करण पिता रमेश मोंगिया उम्र 19 साल निवासी कालाजी बलड़ी खिलचीपुर
  2. लखन पिता कंवरलाल मोंगिया उम्र 20 साल निवासी कालाजी बलड़ीखिलचीपुर
  3. राकेश पिता श्याम मोंगिया उम्र 19 साल निवासी कालाजी बल्डी खिलचीपुर 4. हरिओम पिता मदनलाल सेन उम्र 21 साल निवासी शुभम गार्डन खिलचीपुर
  4. बंटी मोंगिया पिता कंवरलाल मोंगिया उम्र 19 साल नि. कालाजी बलड़ी खिलचीपुर
  5. विष्णू पिता कालूराम मोंगिया उम्र 18 नि. कालाजी बलड़ी
  6. रोहित पिता सुनील निवासी खिलचीपुर
  7. गोलू पिता महेश मालाकार निवासी नाहरदा बलड़ी खिलचीपुर
  8. रवी पिता रोडजी मालाकार निवासी कलाजी बलड़ी खिलचीपुर
  9. रूद्र पिता गिरीराज सिकरवार नि नाहरदा बलड़ी खिलचीपुर
  10. दिनेश पिता कालू राम मोंगिया नि. कालाजी बलड़ी खिलचीपुर
  11. विष्णू पिता देवदास बैरागी उम्र 22 साल नि. भोजपुर नाका खिलचीपुर
  12. लखन सोंधिया निवासी नयागांव रामगंज
    आरोपीगण से बरामद मशरूका – दो लॅपटाप, दो एलईडी, दो मोबाईल, सोनी की झुमकी एक जोड चांदी की पायल 04 जोड, चांदी की बिछीयां 08 नग, सोने की रकडी 02 नग, सोने की नथ 02 नग बैल्डिंग मशीन मय लेजम होल्डर, 05 हार्स पावर की पानी की मोटर, प्रेस, पानी गर्म करने की राड, पीतल का कुण्डा, पीतल की छलनी, चांदी का सिक्का 01, चांदी के कड़े 02 एवं नगदी कुल मशरूका करीब 03 लाख रूपये का जप्त किया गया।
    [तरीका बारदात- ]
    आरोपीगणों ने अनपे साथीयों के साथ गैंग बनाकर बारदात के स्थान की रेकी करने के पश्चात कर सेंधमारी एवं ग्रहभेदन कर चोरीयां की जाती।
    इनकी रही सराहनीय भूमिका:-

कस्बा में हो रही लगातार गेंग अपराधीयों द्वारा चतुराई से चोरीयों को अंजाम दिया जा रहा था जिससे कस्बा में इन घटनाओं को लेकर अनेक तरह की भ्रांतीया फैली थी जिसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जाती रही जिसके फल स्वरूप 11 अपराधों में आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई जिसमें अहम भूमिका श्री आनंद कुमार राय एसडीओपी खिलचीपुर थाना प्रभारी खिलचीपुर निरीक्षक रविन्द्र चावरिया, उनि लीलाशंकर भाटी, उनि प्रवीण जाट, उनि पूजा राठोर, सउनि कैलाश नारायण दांगी, प्रआर 757 संतोष मण्डलोई, प्रआर 813 समदंरसिंह, प्रआर 362 रमेशचन्द्र, प्रआर 232 लोकेन्द्रसिंह हाडा, प्रआर 388 रामू मोंगिया, प्रआर 181 देवेन्द्रसिंह मीना, प्रआर 78 अनिल नायक, प्रआर 37 रामसिंह, प्रआर 507 जैलसिंह, आर 293 महेन्द्र धाकड आर. 718 बहादुरसिंह मीना, आर. 334 दुष्यंत, आर. 117 हरिओम, आर. 780 पवन कटारे, आर. 1048 भैरूसिंह, आर. 227 धर्मेन्द्र जायसवाल, आर. 772 धर्मेन्द्र, आर. 32 रामसेवक, आर. राकेश दांगी, आर 395 महेश मेहर, आर. 103 विकाश, आर 817 देवेन्द्र रघुवंशी, आर 403 पुरूषोत्तम, आर 1043 रविन्द्र जाट, आर. 768 हरिओम रघुवंशी, सैनिक 89 संजय वर्मा, सैनिक 293 भगवानसिंह सैनिक 50 पवन, सैनिक 282 दिलीप एवं सायबर सेल आर. 252 शशांक यादव की विशेष भूमिका रही!!