महेश गणावा रिपोर्टर




बरझर मदिना मुनव्वरा की जियारत व उमराह के लिए आज बरझर से अपनी वालिदा के साथ जोबट के लिए रवाना हुए आरिफ भाई शनिवार को मुस्लिम समाज के तिन लोग उमराह के लिए बरझर से रवाना हुए सुभा 11 बजे समाज के लोगों ने उमराह पर जा रहे आरिफ भाई व उनकी वालिदा नुरजहा बेगम व फिरदोस बी को समाज के लोगों ने हार फुल पहनाकर श्रीफल भेट कर विदा किया समाज के लोगों ने उनके घर से जुलूस निकाला व नाते पाक पडते हुए गांव से बाहर तक छोड़ने गए व गाड़ी में बैठाकर जोबट के लिए रवाना किया जहां से आज साम को बस के द्वारा मुंबई के लिए रवाना होंगे 20 दिन मका मदिना की जियारत के बाद घर लेटेगे जुलूस में मुस्लिम समाज के सदर हबिब खान हाजी लियाकत खान नायब कादर खान सरदार खान मोहम्मद खान इनायत खान जामा खान आजाद खान अनवर खान बादशाह खान अफजल खान नुरु भाई सेहजाद खान व बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मोजुद रहे
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो