ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
*नगर का गौरव बने मनोज पिदड़ी महाराष्ट्र सांस्कृतिक मंत्री द्वारा हुआ सम्मान*
देश के प्रधानमंत्री माननीय. श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे देश में और हर क्षेत्र में मनाने की अपील की है। इसके जवाब में विदर्भ के जाने-माने कवि उपेंद्र कोठेकर ने इस गाने को कंपोज किया है. यह गीत भारत के इतिहास और संस्कृति को जानने के लिए प्रेरणादायी है और देशभक्ति को जगाता है। और गाने के वीडियो डायरेक्टर एवं एडिटर मनोज पिदड़ी है . महाराष्ट्र के सांस्कतिक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के द्वारा स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभक्ति गीत “आन तिरंगा शान तिरंगा” का विमोचन समारोह संपन्न हुआ। डॉ. उपेंद्र कोठेकर द्वारा लिखे गए गीत ‘आन तिरंगा शान तिरंगा’ ने महाराष्ट्र के गायक-संगीतकार मोरेश्वर निस्ताने ने संगीतबद्ध किया है।इस अवसर पर मा. मंत्री महोदय द्वारा मनोज पिदड़ी के काम की तारीफ कर सत्कार किया यही नहीं मनोज इससे पहले भी ऐसे अनोखे सराहनीय कार्य कर चुके हैं जिस से मुलताई नगर का मान सम्मान और गौरव बड़ा है मनोज मुलताई के नौजवान युवकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत युवक है जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रुचि अनुसार वीडियो एडिटिंग और मिक्सिंग के कार्य को भोपाल में बहुत ही मेहनत और लगन के साथ करते रहे आज इसका फल स्वरुप नगर का नाम गौरवान्वित करते हुए महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री महोदय द्वारा मनोज पिछड़ी का सम्मान किया गया इससे नगर में मनोज के मित्र मंडल एवं रिलेटिव ने मनोज को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की और मुलताई आने के लिए आमंत्रित किया
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल