गगन पांडे रिपोर्टर






अमदरा बनवासी एव अमदरा घाट निर्माण समिति के तत्वाधान मैं 1 नवंबर से क्रमिक भूख हड़ताल जन आंदोलन किया गया है भाजपा सरकार की कार्यकाल में समय उपचुनाव 2016 मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा घोषणा पत्र मे अमदरा कल्दा भोई पारा मार्ग को शामिल किया गया था जो आज दिनांक तक पूरा नहीं किया गया इस समस्या को लेकर कई बार शासन प्रशासन को लिखित मौखिक अवगत कराया गया लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गय जिसमें क्षेत्र में अंश दोष व्याप्त है और इन्हीं ज्वलत समस्या को लेकर फिर से समस्त वनवासी क्षेत्र कलदा भोई पार वा अमदरा घाट निर्माण समित के तत्त्वाधान मे धरणा प्रदर्शन सुरू कर दिया गया है बताया गया है कि पन्ना तरफ से जुडे ग्रामीण को बरसात के समय आना जाना बंद हो जाता है जिससे अगर कोई मारीज गंभीर हो जाये तो उसे सडक मार्ग से नही लाया जा सकता ग्रामीण को जरूरत की चीजे एवं बच्चो का स्कूल आना जाना बंद हो जाता है
क्रिमिक अन्सान तिरथ जनपद सदस
साहनगर मुकेश सिंग जनपद सदस
अमदरा सरपंच राजेश सिंग
तिघरा सरपंच धर्मेंद्र सिंग
तिघरा उपसरपंच दुर्गेश पटेल
शेख जबरील
सहा नवाज खान सोनू शेख मुबारक उपसरपंच
अशोक वर्मा सिताराम वर्मा
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो