कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड(म0प्र0)
“प्रेस-नोट”
कानूनी साक्षरता मिटाये दुर्बलता-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड
“आज दिनांक 06 नवम्बर, 2022 को वृहद जागरूकता शिविर हुआ का आयोजन।”
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिनांक 31-10-2022 से 13-11-2022 तक कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण एवं हक हमारा भी तो है / 75वें अभियान हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में माननीय श्री अक्षय कुमार द्विवेदी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के आदेशानुसार दिनांक 06-11-2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालनपुर, गोहद जिला भिण्ड मेेें नालसा मैगा कैम्प माॅड्यूल के अनुसार वृहद जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर श्री सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड, श्री सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री मनोज शर्मा नगर पलिका अधिकारी मालनपुर ,श्री निशीकांत जैन तहसीलदार गोहद तथा आसपास के लगभग 15 से 20 गांवों से आये हुए महिला -पुरूष व बच्चे लगभग 300 से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। माननीय सचिव महोदय ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुये बताया कि विधिक जागरूकता से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान नालसा द्वारा आज़ादी की 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है। वर्तमान समय में मौजूद सभी माध्यमों जैसे टेलीविजन, रेडियों, इंटरनेट, मोबाइल वैन आदि द्वारा समाज के सभी वर्गाें तक पहुंचना तथा उन्हें कानूनी रूप से साक्षर बनाते हुये उनकी कानूनी समस्याओं को समझना एवं निराकरण करना है, जिसके लिये जिले के लगभग 25 गावों को प्रतिदिन आउचरीच टीमों के माध्यम से कानूनी रूप से साक्षर किये जाने का प्रयास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कानूनी रूप से साक्षर होना अत्यन्त आवश्यक है, क्यांेकि यदि कोई व्यक्ति अपराध कारित करता है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है तो वह व्यक्ति यह दलील नहीं कर सकता कि उसे उस कानूनी का ज्ञान नहीं था जिसके अन्तर्गत उसने अपराध किया है। इसके अतिरिक्त माननीय महोदय द्वारा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाये एसिड अटेैक, पीड़ित प्रतिकर योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति योजना, वाणिज्यिक योैन शोषण, मैंत्रीपूर्ण बच्चों के अधिकार आदि योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनमानस को प्रदाय की गयी।
श्री सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनमानस को नालसा की असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुये बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनायें जैसे संबल योजना, ई श्रम कार्ड आदि चलायी जा रही है, परन्तु उक्त योजनाओं का उचित समुचित ज्ञान न होने से लोग इसका पूरा लाभ नहीं ले पा रहें हैं, इसके अतिरिक्त बच्चों को मजदूरी प्रथा से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी गई तथा नालसा की योजना वरिष्ट नागरिकों के अधिकार, गरीबी उन्मूलन योजना, मध्यस्थता, नशा उन्मूलन तथा निःशुल्क विधिक सहायता की योजना के संबंध में जानकारी दी गई।
उक्त असवर पर उपस्थित श्री निशिकांत जैन तहसीलदार गोहद ने उपस्थित आमजनों को राज्य सरकार द्वारा राजस्व से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई, इसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय, जलसंसाधन, विद्युत विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग सहित शासन के कुल 10 विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका त्वरित निराकरण भी किया गया। साथ ही विधिक सहायता, मध्यस्थता, दिनांक 12 नवम्बर, 2022 की आयोजित नेशनल लोक अदालत, ऐसिड अटैेक एवं नालसा की अन्य सभी योजनाओं के पेम्प्लेट वितरण किये गये तथा 15 व्यक्तियों के विधिक सहायता/सलाह हेतु आवेदन प्राप्त किये गये।
सचिव/जिला न्यायाधीश
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जिला न्यायालय भिण्ड
पृष्ठाकन क्रमांक./जि.वि.से.प्रा./क्यू./2021 भिण्ड, दिनांक 06-11-2022
प्रतिलिपिः-
उपसंचालक जनसंपर्क विभाग भिण्ड की ओर उक्त प्रेस नोट प्रेषित कर लेख है कि समस्त समाचार पत्रो में समाचार प्रकाशित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित करें।
सचिव/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश