कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने रविवार को हरदा जिले के ग्राम जिनवनिया , दीपगांव कला, जूनापानी, डाब्या, भगवानपुरा , जामन्याखुर्द, व पोखरनी पहुंचकर ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड तैयार करने संबंधी कार्य की जानकारी ली ।
उन्होंने नगरीय क्षेत्र खिरकिया में आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों के पंजीयन व उनके कार्ड तैयार कराने के लिए वार्ड क्रमांक 5 स्थित अंबेडकर भवन के सामने नगर परिषद खिरकिया द्वारा लगाए गए शिविर का भी औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री महेश बमनहा , तहसीलदार श्री राजेंद्र पवार व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
उन्होंने इस दौरान निर्देश दिये कि पात्रता रखने वाले सभी ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि सभी के आयुष्मान कार्ड तैयार करा लिए जाएं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया भी इस दौरान मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए हरदा जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है। जिले के सभी गांवों व शहरीय क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड अवकाश के दिनों में भी देर रात तक बनाए जा रहे हैं। इसके लिए कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि समन्वित प्रयास कर अगले दो-तीन दिन में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तैयार कराएं ।
उर्वरक वितरण व्यवस्था देखी
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने रविवार को खिरकिया तहसील के ग्राम मुहाल कला एवं चारुवा के वेयरहाउस में उपलब्ध उर्वरक भंडारण का निरीक्षण किया। सिराली में गोपाल ट्रेडर्स में खाद वितरण व्यवस्था की जांच भी कलेक्टर श्री गर्ग द्वारा की गई ।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना