उपेंद्र कुमावत रिपोर्टर

स्लग:-क्षत्रिय कुमावत (मारू)समाज तीन परगना इंदौर, बड़वानी, कुक्षी, मनावर, के समाज मैं चुने हुए प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई,, बैठक में कई विषय पर चर्चा हुई समाज के कई बुद्धिजीवियों एवं वरिष्ठ जनों ने अपने परामर्श दिए, साथ ही समाज को आत्मनिर्भर बनाने,, शिक्षा के स्तर में सुधार,, युवाओं और समाज को संगठित कैसे किया जाए,, समाज के गरीब तबके को किस तरह सहयोग देकर मुख्यधारा से जोड़ा जाए, अविवाहित युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन किया जाए,, ऐसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई,, इंदौर बड़वानी कुक्षी मनावर समाज संगठन के संपूर्ण समाज अध्यक्ष श्री दिनेश भाई कुमावत के द्वारा अपने उद्बोधन में, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कुमावत समाज के युवा वर्ग को आगे आकर कार्य करने की बात कहीं,,, इंदौर से पधारे दिनेश भाई कुमावत ने बताया किस प्रकार से प्रत्येक गांव की समाज मैं छोटे-छोटे फंड बना कर बड़ी पूंजी का संग्रह किस प्रकार किया जाए इस विषय पर समाज को अपना मार्गदर्शन दिया,, समाज को सक्षम आत्म निर्भर बनाने की ओर पहल करते हुए श्री साईं बाबा जीवन धारा हॉस्पिटल बड़वानी के प्रमुख श्री आनंद हल्दी वाल के प्रतिनिधि के रूप में आए आकाश मुकाती के द्वारा इस वर्ष के सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 जनवरी 2023 बसंत पंचमी को हल्दीवॉल परिवार के द्वारा बड़वानी में आयोजित करने की घोषणा की गई,, निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन का पूरा व्यय हल्दीवाल परिवार बड़वानी के द्वारा किया जाएगा, इस निर्णय पर संपूर्ण समाज जनों ने हल्दी वाल परिवार का आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष दिनेश कुमावत ने की, कार्यक्रम में तीन परगना कुमावत (मारू)समाज के उपाध्यक्ष भारत मुकाती, कोषाध्यक्ष बाबूलाल बागड़ी, सचिव लक्ष्मीनारायण करौले, अतिथि के रूप में मंचासीन थे,
कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र मुलेवा ने किया, एवं सभी समाज जनों का आभार व्यक्त उपेंद्र कुमावत ने किया
कुक्षी से उपेंद्र कुमावत की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल