स्टेट हैड एम.अभिषेक शर्मा

खिलचीपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव समाज द्वारा करवाए गए जिसमे श्री रमेश सोनी मुंशी जी स्वर्णकार समाज अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए एवं उपाध्यक्ष श्री गोपाल जी सोनी मिलन टेलर बनाए गए समाज के कोषाध्यक्ष श्री तेजकरण जी स्वर्णकार को बनाया गया वही सर्वसम्मति से समाज के सचिव श्री राजन जी सोनी अध्यापक एवं नरेंद्र जी सोनी कलाकार को बनाया गया एवं सभी वरिष्ठ नागरिक स्वर्णकार समाज बंधु उपस्थित रहे समाज इनका दिल से आभार व्यक्त करता है!!
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी