एस पाटीदार रिपोर्टर



गुरु के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए ग्राम गुलाटी में देव दीपावली पर्व योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री धाम बालीपुर के श्री गजानन जी महाराज (बाबा जी) ग्राम गुलाटी से अटूट रिश्ता रखते थे। 2007 में बाबा जी के कहे अनुसार अपनी आस्था को प्रकट करते हुए पिछले 14 वर्षों से कार्तिक मास के बैकुंठ चतुर्दशी के दिन प्रति वर्ष देव दीपावली पर्व मनाया जाता है। सद्गुरु सेवा समिति के श्री जगदीशचन्द्र पाटीदार ने बताया कि इस दिन गांव में एक ही समय भोजन बनाया जाता है और एक समय का उपवास कर ग्रामीणों द्वारा गुरु के प्रति श्रद्धा रखी जाती है।अपने घरों के सामने बाबा जी की प्रतिमा रखकर पूजन करते हैं। सुसज्जित किया रथ एक किलोमीटर की यात्रा पर ग्राम गुलाटी में काकड़ पर पालकी यात्रा बाबाजी की प्रतिमा, श्री सुधाकर जी एवम योगेश जी महाराज का पूजन कर रथ को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में भोपाल , छोटा उदयपुर ,कुक्षी,बड़वानी, इन्दौर एवम अन्य जगहो से श्रद्धालु पधारे थे। द्विज संतो द्वारा भक्तो के उपर फूलों की होली से आशीर्वाद दिया गया। पारंपरिक वेशभूषा में पालकी यात्रा की अगवानी की ।श्री योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज बैठे हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे थे।गांव मे आकर्षक विद्युत रोशनी की सजावट की गई। ड्रेस कोड में युवक,युवतियाॅ तथा महिलाओं ने डीजे ,बैंड पर गरबा नृत्य किए ।वैदिक मंत्रोचार से गुलाटी गांव के प्रथम छोर पर ग्रामीणों ने पूजन किया ।ग्राम की सडको को रंगोली ,फूलों से सजाया गया।घर आंगन को दीपक से सजाकर आतिशबाजी की गई। गुरु आरती के बाद देव दीपावली के सम्बंध मे वक्ता ओ ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।ऐसा विहंगम एवम मनोरम दृश्य मानो देवता वास्तव में गुलाटी में पधारे हैं और दीप प्रज्वलित कर रहे हैं। पौराणिक कथनानुसार तीनो लोको मे त्रिपुरासुर दानव से घबराए देवता गण की प्रार्थना पर भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही उसका वध किया। इससे प्रसन्न होकर देवताओं ने स्वर्ग लोक में दीप जला कर दीपोत्सव मनाया। इसी कारण से देव दीपावली मनाई जाती है। सभी बुजुर्गों एवं युवानो का सहयोग रहा। मनोहर जी सोनी भोपाल,जिला प्रतिनिधी शिवराम कन्नौज, जिला प्रतिनिधि कपिल सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,आर एस एस कवठी पाटीदार उपस्थित थे।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी