संतोष प्रजापति ब्यूरो चीफ
हेल्प केयर यूथ क्लब बैतूल की टीम ने 4 लोगों को पहुंचाया अपना घर आश्रम भोपाल
हेल्प केयर टीम द्वारा लगातार मानव सुधार जारी है जोकि 2 लोग मुलताई के मानसिक व्यक्ति और 1 व्यक्ति बडोरा क्षेत्र और 1 अंबेडकर चौक हॉस्पिटल के पास इन लोगों को पहुंचाया अपना घर आश्रम भोपाल जोकि कई सालों से नहाए नहीं इनकी हालत काफी बेकार थी उनकी हालत में सुधार करके टीम संचालक मुस्कान सोनी .चिंटू खान. नफीस खान संतोष प्रजापति .विमल मालवीय स्वाति यादव .मौजूद थे टीम ने बताया की ऐसे असहाय लोगों को ठंड में काफी दिक्कत उठाना पड़ता है इसलिए हमारी टीम ने इन लोगों को पुलिस को सूचना लेटर बनाकर भोपाल में आश्रम वालों से बात करके इन लोगों के रहने की व्यवस्था की
हेल्प केयर टीम द्वारा रात और दिन कड़ी मेहनत करके इन मानसिक एवं विकक्षित व्यक्ति को हमारी टीम द्वारा इन्हें लॉकर इन्हें साफ एवं सूत्र कर कर नहला कर इन्हें भोजन कराकर नए कपड़े पहना कर तैयार करते हैं और इन्हें हम व्यवस्थित जगह रखते हैं हमारे पास व्यवस्थित जगह अधिक ना होने के कारण अधिक दिन हम लोग नहीं रख पाते इसी कारण से हमारे द्वारा सोशल मीडिया पर खबरें प्रकाशित होती है जिससे हमें भोपाल मैं अपना घर आश्रम की टीम का फोन आया और उन्हों से हमारी बात हुई जिसके चलते आज उनकी टीम द्वारा बैतूल मैं उनके द्वारा भेजी गई एंबुलेंस जिसे हम लोगों की हेल्प केयर टीम द्वारा जो मानसिक व्यक्तियों को हमने दो मुलताई द्वारा और दो बैतूल से एकत्रित कर अपना घर आश्रम की टीम को हमने प्रशासन के समक्ष थाने में ले जाकर उन्हें हमारी संस्था के लेटर पैड पर जानकारी देकर गंज थाने में सूचित कर हमारे द्वारा उन्हें भोपाल की अपना घर आश्रम को सुरक्षित सौंप दिया गया है जिन्हें भोपाल व्यवस्थित एंबुलेंस द्वारा ले जाया गया है
हेल्प लाइफ केयर टीम की सराहना जितनी की जाए उतनी कम है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी ने जो कदम उठाए हैं शायद ही कोई कर पाए आज हमारे कार्य की संवेदना हमारी कार्यशैली उन मानसिक एवं विकक्षित व्यक्तियों का सहारा बना हुआ है जो कार्य आज हमारे द्वारा किया जा रहा हैं उन असहाय व्यक्ति को आज एक जीवन की नई किरण का सवेरा हुआ है आगे भी हमारी टीम द्वारा यहां संवेदनशील कार्य हेल्प केयर यूथ द्वारा जारी रहेगा
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल