मेंहगांव रामलीला में हुआ कुंभकरण मेघनाथ वध व सुलोचना सती की लीला का भव्य मंचन
मेंहगांव-महामण्डलेश्वर ददरौआ सरकार की अध्यक्षता में चल रही रामलीला मेंहगांव में आज की रामलीला का आरंभ प्रभु श्री राम की आरती से हुआ आज की आरती चौधरी राकेश शर्मा पार्षद बार्ड क्रमांक 2 के द्वारा की गयी ।
रावण को जब समाचार मिलता है कि लक्ष्मण की मूर्छा दूर हो गयी तो कुंभकरण को जगाता है फिर रावण उसे सारा वृत्तांत बताते हैं, इस पर कुंभकरण सीता हरण को गलत बताता है, लेकिन भाई रावण की आज्ञा के बाद कुंभकरण युद्ध में कूद जाता है। भगवान राम कुंभकरण का वध कर देते हैं। मेघनाद बदला लेने के लिए पूरे रामादल को नागपाश में बांध देता है। जामवंत से युद्ध होता है। नारद के कहने पर गरुड़ नागपाश से मुक्ति दिलाते हैं। श्रीराम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण मेघनाद का वध कर देते हैं। मेघनाद की पत्नी सुलोचना अपने पति मेघनाद का शीश मांगने रामादल जाती है और राम से शीश लेकर सती हो जाती है।
इस भव्य मंचन को देखकर लोग मंत्रमुग्ध नजर आए।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।