किरण रांका रिपोर्टर



आष्टा – आष्टा नगर में भोपाल डिविजन से रजिस्टर्ड आष्टा स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी का गठन हुवा जिसमे मुख्य अतिथि आष्टा थाना प्रभारी एवम् बालबहादुर सिंह भगत जी जाहिद गुड्डू , शेख रईस, डा.सलीम,मोहन सिंह मेवाडा , द्वारा एकेडमी के अध्यक्ष भैया एम पी उपाध्यक्ष मो असफाक सचिव राहुल वाल्मीकी के नेतृत्व में एकेडमी के सहसचिव दीपक तुतलानी , कोषाध्यक्ष अजय मेवाड़ा कोच फिरोज अली साजिद अंसारी सदस्य कैलाश घेंघट , सुनील तिवारी, वसीम बाबा, फेज उद्दीन , उमेर लाला , खालिद खान , शेख मजीद, आदिल अली , हदीस पठान, डा. हसीब सभी को नियुक्ति लेटर के साथ सम्मानित किया गया आयोजन की अध्यक्षता भैया एम पी और मो.असफाक ने की संचालन राहुल वाल्मीकि द्वारा किया गया आष्टा थाना प्रभारी ने अपनी एक मधुर कविता से एकता की मिसाल पेश की ओर सबका बधाई दी।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल