बाला प्रसाद साहू रिपोर्टर




खबर सतना जिले के मैहर से है मां शारदा धार्मिक पवित्र नगरी है रामपुर रोड में दुकानों के, सामने पूरी रोड में लगाया जाता है जाम कई बार हो, चुकी है घटना दुर्घटना मां शारदा के दर्शन को आए हुए श्रद्धालुओं को, भी हो रही है परेशानियां लेकिन इसमें पुलिस प्रशासन नहीं ले रहा है एक्शन दुकानदारों द्वारा खुलेआम दबंगई से दुकान के सामने रोड जाम कर दिया जाता है यह रोड रामपुर, पहाड़ एवं रोबवे की, ओर जाने वाली रास्ता है देवी जी चौकी के द्वारा दुकानदारों को संरक्षण दिया जाता है और वह, भी संरक्षण कर रहे हैं लगातार लापरवाहीं पूर्वक गाड़ी वाहन लगाकर जाम बड़ें बड़े थोक व्यापारियों द्वारा,जाम लगाया जाता है एवं रामपुर रोड, वाली दूकाने,जो, शारदा प्रबंधक समिति द्वारा आवंटित की गई है इन दुकानदारों द्वारा नियम विरुद्ध पीछे से तोड़वा कर फॉरेस्ट,वन विभाग, की जमीन तक, कब्जा जमाए बैठे हुए हैं नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है जब प्रशासन ही बैठा है मौन तो करेगा कार्यवाही कौन इस से यह साफ नजर आ रहा है कि मां शारदा धार्मिक नगरी पवित्र धाम है इस पवित्र धाम में देश-विदेश प्रदेश जिला तहसील ग्रामीण के, दर्शनार्थि आते हैं एवं सभी स्थलों से मां शारदा देवी धाम दर्शन करने आते हैं लेकिन उनको परेशानीया होती रहती है आने जाने में एवं यहां के दबंगई द्वारा रामपुर रोड को जाम कर रखे हैं ऐसे में तो साफ नजर आ रहा है कि पवित्र नगरी के जगह अंधेर नगरी चौपट राजा रख दिया जाए इससे बेहतर क्या होगा ऐसा ही है देखा जाए तो इनके ही, द्वारा दुकानों के पीछे मध्यप्रदेश शासन की जमीन को भी कब्जा किया गया है अब यह देखा जाएगा कि कब होगी कार्यवाही
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल