किरण रांका रिपोर्टर




पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री मंयक अवस्थी एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गितेश गर्ग के निर्देशानुसार मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा द्वारा थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात रोकने एवं वाहन चोरी की वारदात करने वाले आरोपीयो की धरपकड हेतु सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाकर विशेष अभियान चलाया गया है ।
घटना क्रम – दिनाँक 09.11.2022 को थाना प्रभारी पार्वती को मुखबीर सूचा प्राप्त हुई की कुछ लोग चोरी की मोटरसाईकल लेकर रेस्ट हाउस के पीछे बारामास की झाडियों के पास है कि सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराह फोर्स के रेस्ट हाउस के पीछे बारामास की झाडियों के पास अलीपुर पहुँचकर आरोपीगण को मय चोरी की मोटरसाईकल के पकडे गये ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – दिनांक 09.11.22 को प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी पार्वती मय स्टाफ व राहगीर साक्षीगणो को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान रेस्ट हाउस केपीछे बारामास की झाडियों के पास पहुंचे की दो व्यक्ति मो.सा. चालु करके भागने लगे जो मो.सा. सहित गिर गये जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा तथा एक आरोपी के पास सीडी डिलक्स मो.सा. ब्लेक रंग की ब्ल्यु पट्टी वाली एमपी 47 एमसी 4709 जिसका इंजन नं. HA11ECA9D04122 तथा चेचिस नं. MBLHA11EMA9D001858 है। जिसके कागजात या दस्तावेज मांगने पर कोई कागज व दस्तावेज नही होना बताया। तथा अव्य आरोपी के पास से सीडी डीलक्स मो.सा. ब्लेक रंग की नीले पट्टे वाली जिसका नं. एमपी 09 वी ई 6409 तथा चेचिस नं. MBLHAR23XH9H07242 तथा इंजन नं. HA11ENH9H07337 है । जिसके कागजात या दस्तावेज मांगने पर कोई कागज व दस्तावेज नही होना बताया। दोनो मो.सा. चौरी की संदेह होने पर पूछताछ करने पर मो.शहजादे और अमन ने इंदौर से चौरी करके लाना बताने पर उक्त साक्षियो के समक्ष विधिवत जप्त किया गया तथा अन्य चोरियो के संबंध में पूछताछ करने पर दो मो.सा ओर चोरी करना स्वीकार करने पर दोनो मो.सा. का पगारियाघाटी की बडली की झाडियो में छुपाकर रखना बताने तथा दिनाँक 25.08.22 को गोपालपुर जोड इंदौर भोपाल हाईवे पर करण सिंह की चायकी दुकान के पास से रखी एचएफ डीलक्स मोटरसाईकल चोरी करना व दिनाँक 22.10.22 को रायलकालोनी आष्टा में टामी से बलवन्त सिहं किरार पिता मुकन्दीलाल किरार उम्र 43 वर्ष निवासी रायल कालोनी चोपाटी अलीपुर के सुने मकान का ताला तोडकर घर में घुसना बताने पर आरोपीगण सो साथ लेकर पगारियाघाटी के जंगल पहुंचे दोनो आरोपीगण नें स्पेलण्डर प्लस मो.सा. जिसका नम्बर एमपी 04 क्यु एस 1899 स्पलेंडर प्लस जिसका चेसिस नम्बर घीसे पिटे है तथा इंजन नम्बर HA10AGKD07501 है तथा एक मो.सा. आसमानी और नीले पट्टे व काला रंग की स्पेलण्डर प्लस जिसका चेसिस नम्बर घीसे पीटा है और इंजन नम्बर 06K15M01865 को पेश करने पर आरोपीगण से उक्त दोनो मोटसाईकल जप्त किया तथा आरोपीगण के पेश करने पर वाहन चोरी करने के लिये इस्तमाल की गई मास्टर चाबी एवं सुने मकान का ताला तोडे के लिये इस्तमान की गई टामी पेश करने पर जप्त की गई है तथा आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आष्टा पेश किया गया है ।
तरिका वारदात – आरोपीगण द्वारा मास्टर चाबी का उपयोग कर चौराहे अथवा सुनसान जगहो पर खडे वाहन में मास्टर चाबी लगाकर चोरी कर ले जाते है ।
नाम आरोपी – 1. मो. शहजादे पिता प्यारे मिया जाति पठान उम्र 22 वर्ष नि. खेडापति रोड कमल तालाब के पास आष्टा 2. अमन पिता मोसिनउद्दीन जाति शेख उम्र 18 वर्ष नि. छात्रावास कालोनी आष्टा
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श , उनि सुरेखा पंवार , सउनि नागेन्द्र शर्मा, मआर. 812 रितु, आर. 843 श्याम, आर. 179 रामबाबु ,आर. 213 संजय व आर. 59 राहुल , एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी