पंकज दुबे रिपोर्टर




आज जनपद पंचायत परासिया में स्थाई शिक्षा समिति, वन समिति जैव विविधता समिति की बैठक संपन्न हुई इसमें विभाग प्रमुख जनपद सदस्य सभापति उपस्थित हुए सभी विभाग की समीक्षा की गई
शिक्षा समिति में बी ई ओ एवं बीआरसी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा में मध्यान भोजन साला के मरम्मत कार्य विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र में आ रही कठिनाइयों का निराकरण करने हेतु नए शाला भवन के निर्माण आरंभ करने हेतु शाला में पेयजल व्यवस्था बनाने हेतु बैठक व्यवस्था बनाने हेतु विस्तृत में चर्चा की गई 110 शाला। भवन की मरम्मत कार्य का प्रस्ताव एवं 43 हाई स्कूल भवन के मरम्मत कार्य का प्रस्ताव बैठक में लिया गया बैठक में बी ई ओ धुर्वे बीआरसी कैचे जनपद सभापति जमील खान ,सभापति राधा साहू, सभापति संतोषी डेहरिया, सदस्य सुनील अहाके, विनीता सरेआम, विजय साहू ,कविता यूनाती संगीता डेरिया, राजकुमारी यूनाती, गीता साहू, रोशनी मर्सकोले ,गीता साहू, रेस वती चंद्रवंशी एवं परासिया विकासखंड के सभी जन शिक्षा प्रभारी शिक्षा विभाग के प्रमुख वन विभाग के रेंजर कृषि विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे..!!
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी