बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर


जिले की बदनावर तहसील के अंर्तगत ग्राम काछीबड़ौदा में नर्मदा नल जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हैं। बरसात के चले जाने के बाद भी आज तक टंकी निर्माण का कार्य शुरू नही किया गया है।उधर ग्राम के हर वार्डो में सड़क के बीचो-बीच नल जल योजना के तहत ठेकेदार ने नाली खोदकर नल जल योजना की नलियां जमीन में गाड़कर सीमेंट कांक्रीट का कार्य भी प्रारंभ कर दिया हैं। जिसके कारण ग्रामीणों व राहगीरों को निकलने में थोड़ी परेशानी आ रही है। ग्राम काछीबड़ौदा व क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने बताया है कि बरसात के समय से अभी तक कार्य बन्द पड़ा था। जिसे ठेकेदार द्वारा सुचारू रूप से नल जल योजना के तहत सड़क के बीचों-बीच खोदी गई, नालियों को सीमेंट कांक्रीट की सड़क पुनः तेजी से बनाई जा रही हैं। ग्राम में नर्मदा नल जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीण नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ठेकेदार ने बताया है कि टंकी का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जावेगा। जिससे ग्राम के ग्रामीणों को शासन-प्रशासन की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के लाभ से लाभान्वित हों सकेंगे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश