पेंट्री कार मेनेजर की ट्रेन में गुंडा गर्दी ।
बैतूल में उताराजिला अस्पताल मे किया भर्ती।
विशाल भौरासे रिपोर्टर


बैतूल ।आर्मी जवान को बेरहमी से पीटा गया , दिल्ली से जाने वाली स्वर्णजयंती एक्सप्रेस में आज एक मामला सामने आया है , प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार शाम को ट्रेन में विशाखापट्टनम जा रहे एक आर्मी जवान को पैंट्रीकार के मैनेजर एवं अन्य साथियों ने बेरहमी से पीटा ,जहाँ एक ओर सैनिक अपनी जान लुटाने को तैयार रहते है वही इस तरह से उनके साथ व्यवहार कर उनके सम्मान को हम खो रहे है ,
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाँ कुछ एस 4 ट्रेन के डिब्बे में मुस्लिम युवक नमाज़ पढ़ रहे थे और अन्य यात्रियों को आने जाने से रोक रहे थे जिसका विरोध वही बैठे सैनिक ने किया , पहले तो सैनिक द्वारा विनम्रता पूर्वक बोला गया पर किसी एक ने नहीं सुनी फिर उनके द्वारा विरोध किया गया , अकेले विरोध कर रहे सैनिक का किसी ने साथ नहीं दिया फिर…वही पेंट्रीकार से मेनेजर ने आके बिना कुछ कहे सैनिक को मारना शुरू किया और सैनिक ने कॉलर पकड़ ली फिर सैनिक ने भी मारपीट की और अन्य लोग भी उन्हें पिटने लगे वहाँ बैठें अन्य यात्री मूक दर्शक बने रहे ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र