मोहन शर्मा रिपोर्टर



ग्राम पंचायत खुटयावद के अंतर्गत आने बाले प्राचीन धाम जो प्राकतिक संपदाओं से भरा हुआ ,भरकेश्वर धाम पर आज सातवां सम्पूर्ण रामायण महायज्ञ पूरा हुआ बता दे कि ये रामायण महायज्ञ दिनाँक 15 नबम्बर से शरू हुआ था जिसकी आज पूर्ण आहुति, के साथ भंडरा हुआ इस महायज्ञ का उद्धेश लोग शांति ,ग्राम शांति रहे,भरकेश्वर धाम पर 8 से 9 गांवों के लोग दर्शन करने आते है आज पूर्ण आहुति के समय हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे खुटयावद के सरपंच चौधरी अर्जुन सिंह ने बताया कि ये धाम आसपास के 10 से 12 ग्रामो के लिए आस्था के केंद्र है यंहा प्रतिसाल ऐसे ही धार्मिक आयोजन होते रहते है साथ है आपको बता दे भरकेश्वर धाम पर हनुमान जी,माताजी,सिद्द बाबा के भी मंदिर बने हुए है जो दार्शनिक है ऐसी मान्यता है कि आज तक भरकेश्वर धाम पर बने कुंड का पानी समाप्त नही हुआ गर्मियों के मौसम के भी कुंड अपने सीतल जल से अनेक भक्तों,पशुओं के प्यास बुझाते है लोग इस छोटा केदारनाथ मानते है अनेको भक्तों की खाली झोलिया भरकेश्वर धाम पर आकर भारी हुई है लोग यंहा मानंत भी मांगने आते है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल