किरण रांका रिपोर्टर



निकटतम मां पार्वती धाम गौशाला में गौ माता के लिए पौष्टिक आहार की सेवा प्रदान की जाती है इस गो क्रांति के महा अभियान से जो श्रद्धालु जुड़ना चाहते हो वे सुबह 9:00 बजे गायत्री शक्तिपीठ पर उपस्थित होकर इस महा अभियान में सहयोगी बन सकते हैं आज गायत्री शक्तिपीठ आष्टा की टीम निकटतम गौशाला पर पहुंची वहां पर गौ माता ने एक बछिया को जन्म दिया है जो बहुत सुंदर है अतः पावन दर्शन कर गौ सेवा का पुण्य लाभ अर्जित किया जय गौ माता जय गायत्री माता अतः सभी परिजनों से विनम्र आग्रह शक्तिपीठ द्वारा चलाए जा रहे गो क्रांति महायज्ञ में नित्य आहुति डालकर आप भी पुण्य लाभ अर्जित करें
आज के पुण्य अर्जित करता श्री लक्ष्मीनारायण जी महेश्वरी श्री विक्रम सिंह जी पटेल श्री हरि ओम जी कटारिया श्री दिनेश जी परमार श्री राजेश जी वर्मा श्री विकास जी नागोरी श्री चंद्र सिंह जी राजपूत श्री राजेश जी गुप्ता आदि सभी गायत्री परिवार जन 🙏
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल