राहुल राठोड़ रिपोर्टर




सरदारपुर – जहां एक और केंद्र की सरकार मोदी सरकार द्वारा हर घर जल हर घर नल अभियान के अंतर्गत गांव गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर गांव गांव में लाखों करोड़ों की सीसी रोड़ को खोद कर पीएचई विभाग व जल निगम द्वारा जो पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है वहीं दूसरी और ठेकेदार इस योजना को भी पलिता लगाने में लगे हुए हैं इनके द्वारा गुणवत्ता को भी ताक पर रखकर घटिया व निम्न स्तर का कार्य किया जा रहा है जो ग्राम पंचायत खुटपला में चालु होने से ही टुट फुट होने लग गई है तथा ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म के पाइप लाइन डाली जो अभी से ही जवाब देने लगी है तो आगे इसका क्या हाल होगा ये तो भगवान ही जाने। क्या जो प्रधानमंत्री जी का सपना वास्तव में साकार होगा या फिर वही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा। पीएचई विभाग व जल निगम के अधिकारियों द्वारा जिलाधीश कलेक्टर महोदय के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई ग्राम पंचायत राजोद,साजोद,हनुमंत्या,निपावली,खेरखेडा,गोन्दिखेडा, संदला, सलवा ऐसे कई गांवों में पैसे बचाने के लिए और अपने फायदे समय बचाने के चक्कर में बिना कटर मशीन लगाएं ही सीसी रोड़ जेसीबी मशीनों से फोड़ दिए कई गांवों में नालिया तोड़ दी और जाम कर दि और आज तक रिपेयरिंग नहीं की , कई पंचायतो में तो कार्य पुर्ण हो गया और आज तक सीसी रोड पर रिपेयरिंग भी नहीं हुई और कहा पर हुई तो उसमें घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया गया और सरपंचों के विरोध के बावजूद भी ठेकेदार ने किसी की नहीं सुनते हुए अपनी मनमानी कर डालीं क्या वास्तव में इस योजना को जितना बड़ा नाम दिया उतना अच्छा कार्य हुआ नहीं क्या वास्तव में प्रधानमंत्री जी का जो सपना है क्या वास्तव में करोड़ घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। या फिर पीएचई विभाग व जल जीवन मिशन दौनो विभाग आम जनता को बेवकुफ बना कर पैसे कमाने में लगे हैं।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल