बड़वानी जिला ब्यूरो चीफ,मुकेश अम्बे की खास रिपोर्ट*
**मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारियों ने नियमितीकरण एवं अन्य मांगे पूरी करने के लिए जिला कलेक्टर परिसर में रैली निकालकर कलेक्टर के नाम का एसडीएम को सोफ़ा ज्ञापन **
सरकार के वादे हो रहे झूठे,
सरकार कर रही है अनदेखी ,बढ़ती महंगाई में घर चलाने में हो रही है खासी परेशानी ,
समय से नही मिल रहा है वेतन आदि नारे लगाते हुए
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने आज जिला कलेक्टर बड़वानी में रैली निकालकर कलेक्टर के नाम का एसडीएम को सोफा ज्ञापन और कहा की जिले के समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी, स्थाई कर्मी ,अंशकालीन, मध्यान भोजन कर्मी , कस्तूरबा बालिका हॉस्टल मैं पदस्थ लगभग सैकड़ो कर्मचारी ने आज बड़वानी चौराहा से कलेक्टर जिला परिसर तक रैली निकालकर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने एवं स्थाई कर्मी का लाभ दे आदि के नारे लगाए गए ,और एसडीएम को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सोफा ।
ज्ञापन में प्रमुख मांगे संघ के जिला अध्यक्ष ने एसडीएम जी पड़कर सुनाई और कहा की अन्य जिले में दैनिक वेतन भोगी और दूसरे कर्मचारियों को स्थाई बनाया गया है और बड़वानी जिले के कर्मचारियों को इसके लाभ से वंचित रखा गया है जबकि यहां कर्मचारियों को कार्य पर रहते रहते किसी को 10 वर्ष किसी को 12 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अन्य जिलों में सन 2017-18 में जो नियुक्त हुए थे उन लोगों को स्थाई कर्मी का लाभ दे दिया गया है जैसे कि जिला खंडवा एवं अलीराजपुर में हो चुका है । जनजाति कार्य विभाग बड़वानी में सन 2007 के पश्चात के लोगों को आज दिनांक तक स्थाई कर्मी का लाभ नहीं दिया गया है क्या वहा का नियम अलग है और बड़वानी का नियम अलग है ,। संघ का कहना अगर जनजाति कार्यालय विभाग द्वारा इस हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो मजबूरन संगठन को भूख हड़ताल, चक्का जाम, धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिस पर पूरी जवाबदारी बड़वानी जिले के शासन प्रशासन की होगी।
धरना प्रदर्शन एवं रैली में
लघु वेतन संघ राजेश कुमार शकत पुरिया जिला अध्यक्ष, शाखा बड़वानी संग रक्षक नानाजी वर्मा ,बड़वानी ब्लॉक अध्यक्ष महेश जमरे ,टिकरी ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जी जोगी, पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष धीरज जी, राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश अंबे, एवं सैकड़ो में दैनिक वेतन भोगी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश