जिला ब्यूरो चीफ आरीफ हुसैन



//थाना कोतवाली अलीराजपुर//
आज दिनांक 24/11/22 को रात्रिकालीन गणना बाद थाना कोतवाली से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो कोतवाली से प्रारंभ होकर चर्च तिराहा, रामदेव जी मंदिर, झंडा चौक, पोस्ट ऑफिस तिराहा, एमजी मार्ग, नीम चौक, बस स्टैंड, तिलक मार्ग, रणछोड़राय मार्ग, दावलसा मोहल्ला, हाट गली होते हुए सिनेमा चौराहा पहुंचे। फ्लैग मार्च के दौरान दुकानों के सामने खड़े अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने, बिना नंबर प्लेट, बिना लाइसेंस, दो पहिया पर बैठी सवारियों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने एवं दो पहिया वाहन चलाते समय आम जनता से हेलमेट लगाने की अपील की गई।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी