किरण रांका रिपोर्टर


वाचनालय परिसर में चबूतरे का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है, चबूतरे के निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात्् भारत माता की आकर्षक व सुंदर प्रतिमा चबूतरे पर स्थापित की जाएगी। ज्ञात रहे कि प्रातःकालीन व सायंकालीन नगर के प्रबुद्धजन वाचनालय में समाचार पत्र, ज्ञानवर्धक पुस्तक आदि पढ़ने आते है। साथ ही वृद्धजन व युवासाथी परिसर में व्यायाम, योग आदि भी करते है। वाचनालय परिसर के वातावरण को सुगम व सुंदर बनाने के उद्देश्य से परिसर में चबूतरे का निर्माण कर भारत माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिससे वाचनालय आकर्षक व सुंदर नजर आने लगेगा। वाचनालय नगर के प्रमुख मार्गो के बीचोबीच है प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नागरिकों का आवागमन बना रहता है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा अदालत रोड़ पर बने वर्षो पुराने वाचनालय परिसर में भारत माता के चबूतरे निर्माण कार्य के भूमिपूजन करने के दौरान व्यक्त किए। उक्त कार्य का भूमिपूजन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, वार्ड पार्षद श्रीमती तारा कटारिया, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा विधिवत किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1 लाख रूपये की लागत से निर्मित होगा। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, वार्ड पार्षद श्रीमती तारा कटारिया, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व पार्षद श्रीमती शकुंतला छाजेड़, उपयंत्री आदित्य तलनीकर, सुभाष सिसौदिया, जितेन्द्र बुदासा, सुशील पांचाल, गगन तिवारी, शनी तुतलानी, राहुल खंडारे आदि मौजूद थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल