बिछुआ। जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर समझा पेसा नियम
जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर


कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले आज जिले के आदिवासी विकासखंड बिछुआ पहुंचीं और पेसा नियम के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और पंचायत के अमले को नियम के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्राम सभाओं के गठन, निर्णय एवं प्रक्रिया और उसके विशेष अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सतीश भलावी और उपाध्यक्ष श्री निरंकुश नागरे सहित जनपद सदस्यों ने कलेक्टर से अनेकों प्रश्न पूछकर पेसा नियम से जुड़ी अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया एवं पेसा नियम को और बेहतर ढंग से समझा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और पंचायत के अमले से कहा कि पेसा नियम जनजातीय क्षेत्रों के ग्रामीणों को जल, जमीन, जंगल, सामाजिक समरसता और उनकी संस्कृति के रक्षण के लिए विशेष अधिकार प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इन ग्रामीण जनों तक ये नियम पहुंच सके इसके लिए इस नियम से संबंधित जो भी डाउट हों उन्हें बेझिझक होकर पूछें और पेसा नियम को अच्छे से समझें। तभी हम आदिवासी क्षेत्रों के ग्रामीण जनों को इस नियम के बारे में जागरूक कर इसका प्रभावी क्रियान्वयन कर पाएंगे। इसके लिए मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त किए गए हैं जो गांव-गांव जाकर पेसा नियम के संबंध में जागरूकता फैलाएंगे, लेकिन इस कार्य में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय अमले की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से पेसा नियम के संबंध में जन जागरूकता और इसके प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर द्वारा भी पेसा नियम 2022 के बारे में सरल भाषा में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती पटले और मास्टर ट्रेनर के अलावा वनमंडलाधिकारी दक्षिण श्री एल.के.वासनिक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री एस.एस.मरकाम, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ममता कुलस्ते व तहसीलदार बिछुआ श्री दिनेश उईके द्वारा भी जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, जीआरएस, पटवारी और वनरक्षकों को पेसा नियम की जानकारी देते हुए ग्राम सभा के गठन और उसके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। इसी प्रकार आज आदिवासी विकासखंड तामिया में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यशाला में एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया और आदिवासी विकासखंड हर्रई में आयोजित कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की की उपस्थित में मास्टर ट्रेनर द्वारा जनप्रतिनिधियों और पंचायत के अमले को पेसा नियम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल