ब्यूरो चीफ वाजिद अली कुरैशी

भोपाल में शिवराज सिंह चौहान जी के मंच से भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के मीडिया समन्वेय और मीडिया उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा काग्रेस को छोड़ कर भाजपा परिवार में हुए शामिल और शाम को भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा जी द्वारा
बधाई दे कर अभिनंदन किया।
इस मोके पर शहर के सभी विधायक और पधाधिकारी ,मात्र शक्ति व युवा सिख संगठन इंदौर के संभाग सचिव त्रिलोचन सिंग भाटिया इंदौर शहर अध्यक्ष सन्नी भाटिया गोल्डी भाटिया राजू छाबड़ा, राजा सलूजा, राजू भाटिया, कुलवंत सलूजा,प्रिंसी सिमरन, राकी सलूजा और सिख समाज के लोगो द्वारा बोले सोनिहाल सत श्री अकाल) के जयकारों से जोरदार स्वागत किया गया ।।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल