जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर


मोतिया बिंद के 15 मरीज को ऑपरेशन के लिए भेजा गया
बिछुआ खमारपानी न्यूज ।
बिछुआ विकासखंड के ग्राम सिरेपानी में जनाधिकार सेवा समिति द्वारा मोतियाबिंद निः शुल्कजांच शिविर का कार्यक्रम संपन्न हुआ जनाधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने बताया कि यह अभियान एक माह से लगातार चल रहा है कई ब्रज जनों को निशुल्क ऑपरेशन कर लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें सिरेपानी ग्राम में100 मरीज का पंजीयन कराया गया जिसमें सिरेपानी ग्राम के 15 मरीज को चिंहित कर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लायंस क्लब परासिया भेजा गया
काम में मुख्य रूप से संदीप रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष बिछुआ सतीश भलावी,समाज सेवी राकेश स्वामी जी,जितेन्द्र सोनी,सरपंच जमुनियां खुर्द प्रीति उइके,जनपद सदस्य कपूरी युवनाती जी,सरपंच घाटकामटा अरूण सराठे,शुभम् टेकाम,सचिव अनकलाल परतेती,पवन उइके,सुनील विश्कर्मा,बालकराम कडोपे,व लायंस क्लब के डॉक्टर की उपस्थिति रही कार्यक्रम का समापन मोतियाबिंद के मरीजों को गाड़ी में सुरक्षित लायंस क्लब परासिया हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी गई।तथा कल 28-11-2022दिन सोमवार का शिविर देवरी साँवरी में आयोजित रहेगा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल