ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय






एंकर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में मप्र शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांची नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में पंचशील सांस्कृतिक मंच भोपाल द्वारा नृत्य एवं गायन, सागर के जुगलकिशोर नामदेव द्वारा बधाई एवं नौरता लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली की सरिता शर्मा, भीलवाड़ा के योगेन्द्र शर्मा, लखनऊ के मालविका हरिओम, उज्जैन के पिलकेन्द्र अरेरा, कोटा के नरेश निर्भीक, बुरहानपुर के रमेश शर्मा धुआंधार, दतिया के राज गोस्वामी तथा धार के धीरज शर्मा सम्मिलित हुए।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल