ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय





कलेक्टर श्री दुबे ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिए
एंकर रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले विभागीय लंबित पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में विभागों की जिला स्तर पर ग्रेडिंगवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर दुबे ने कहा कि कोई भी शिकायत नॉट अटेन्ड ना रहे, सभी जिला अधिकारी, कार्यालय स्तर पर प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा उनके निराकरण संबंधी कार्यवाही की समीक्षा करें। कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे, शिकायत प्राप्त होते ही उसके निराकरण हेतु नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ की जाए तथा संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए।
कलेक्टर दुबे द्वारा टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गैरतगंज के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केके ठाकुर, गैरतगंज ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री नीरज नामदेव तथा गैरतगंज के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजू कातुलकर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, खाद, कृषि, पीएचई, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, मत्स्य सहित अन्य विभागों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश