Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

राहुल राठोड़ रिपोर्टर

राजोद। करीब एक माह पूर्व माही डेम गौदीखेडा चारण में एक व्यक्ति की लाश बोरे के अंदर मिली उसकी गुत्थी नवागत टी आई रोहित कछावा ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सुलझा ली। आज राजो द थाने पर प्रेस वार्ता कर टीआई रोहित कच्छावा ने पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया। टी आई रोहित कछावा ने जानकारी देते हुए बताया की थाना राजोद पर मर्ग क्रमांक 0/2022 धारा 174 जाफने का कायम कर जांच में लिया गया व मृतक की मोत संदीग्ध अवस्था में होने से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302.201 भादवि का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त पटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपीयो की अतिशिघ्र पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। श्देवेन्द्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री रामसिंह मेडा एसडीओपी सरदारपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजोद रोहित कछावा द्वारा सदर अपराध कि विवेचना की गई विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की तलाश करते मृतक पप्पु के मोबाईल की आईएमईआई सर्च करते उक्त मोबाईल सुरेश पिता कैलाश मात्री नि.नरसिंह देवला द्वारा बलाना पता चला जो उक्त आदमी की तलाश करते पीथमपुर कली बिल्लोद में होने से टीम द्रद्वारा पीथमपुर जाकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ करते उसने बताया कि मोबाईल विक्रम पिता मुकेश निनामा नि. एहमद द्वारा 1500 रुपये में खरीदना बताया बाद दबिश देते ग्राम एहमद से विक्रम पिता मुकेश निनामा सावन पिता मुन्नालाल गणावा मृतक के भाई पुजा पिता शंकर गामड व मृतक की माँ गीताबाई पति शंकर गामड सभी निवासीयान एहमद को पकड़ा व पुछताछ उन्होंने जुर्म स्वीकार किया। आरोपीयो से हिकमत अमली से पुछताछ करते बताया कि करीबन 2 महिन पहले विक्रम व सावन को पुंजा मिला था जिसने उसको बताया कि उसका भाई पप्पु रोज शराब पीकर खुद के बच्चे अपनी माँ गीताबाई को परेशान करता है व मारपीट कर गालीगलोच करता है। हम उससे बहुत परेशान हो गये है मेरी माँ चाहती है कि पप्पु को खत्म कर दें इसलिये गीताबाई ने पुँजा को 30 हजार रुपये पप्पु को मारने के लिये दिये थे। तब पुँजा ने पप्पु को खत्म करने के लिये विक्रम व सावन को 30 हजार रुपये दिये थे जो विक्रम व सावन ने 15-15 हजार रुपये आपस में बाट लिये थे। दिनांक 16.10.2022 को रात करीब 10.00 बजे पुंजा ने विक्रम को फोन लगाकर उसने कहा कि तु सावन को लेकर घर आ जा पप्पु पर पर है मेरी माँ उसी के साथ उसी कमरे में सो रही है। माँ ने दरवाजा खुला छोडा है तुम दोनो आकर पप्पु का खेल खत्म कर दो। फिर विक्रम व सावन दोनो पप्पु के पह गये पप्पु के घर का दवाराजा खुला था पुंजा भी उसके घर से बाहर आ गया था फिर यह तीनो पप्पु के घर में घुसे पप्पु खाट पर सो रहा था पप्पु की माँ भी जगी हुई थी फिर तीनो ने पप्पु को पकडकर उसका गला दबाकर मार दिया फिर पुजा की माँ गीताबाई बोली की पप्पु की लाश को यही गाड दो तो तीनो ने घर में पड़े गेती फावडे से घर के अंदर गड्डा खोदकर पप्पु की लाश को गाड दिया फिर पुजा ने विक्रम को बोला की पप्पु का मोबाईल यहा से लेकर कही पर फेक देना क्योकि पुलिस इससे पकड़ लेती है तो वह मोबाईल विक्रम ने अपने पास रख लिया व सिम तोडकर गांव के बाहर फेंक दी और दोनो अपने अपने घर चले गये। दिनाक 19.10.2022 को पुजा से विक्रम और सावन • मिले और पुंजा ने बताया कि लाश से बदबू आ रही है उसे गड्डे से निकालकर कही नदी में फेक आओ इस काम के 10 हजार रुपये दूंगा तो विक्रम और सावन पुंजा के घर गये जहा पुंजा व उसकी माँ गीताबाई मोजुद थे फिर तीनो ने गेती फावडे से गड्डे को खोदकर पप्पु की लाश को गड्डे से बाहर निकाला व प्लास्टीक की पत्नी लपेटकर उसे बोरे में डालकर बोरे का मुँह सुतली से बांधकर पुंजा की मोटर सायकल से रात करीब 12.00 बजे विक्रम व सावन दोनो लाश को लेकर ग्राम गोंदीखेडा चारण माही डेम पर आये व पुल से लाश को नीचे फेक दिया।

घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी विक्रम पिता मुकेश निनामा जाति भील उम्र 19 साल सावन पिता मुन्नालाल गणावा जाति भील उम्र 20 साल, पुंजा पिता शंकर गामड जाति भील उम्र 35 साल व गीताबाई पति शंकर गामड जाति भील उम्र 60 साल सभी निवासीयान एहमद थाना सरदारपुर जिला धार को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजोद निरी. रोहित कछावा उनि औमप्रकाश बडोनिया, प्रआर 644 मंगलसिंह मेडा, आर. 929 ईश्वर गरुडा . आर, 1043 मोहित सेन आर, 1017 कैलाश बारिया मआर 1127 हिना खराडी व सायबर सेल आरक्षक प्रशांत का सराहनिय योगदान रहा।