ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय





एंकर रायसेन स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा रायसेन में रानी दुर्गावती अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में भोजनशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया तथा कम्प्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। बालिकाओं की स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा भोजनशाला निर्माण के लिए विधायक निधित से 15 लाख रू की राशि दी गई है।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी शिक्षा नीति में बदलाव करते हुए नवीन शिक्षा नीति लागू की गई है। बच्चों को तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा भी जरूरी है। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी पढ़ेगी तो परिवार पढ़ेगा और विकास करेगा। सभी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से प्रयास करें। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल