ब्यूरो चीप भुजबल जोगी


सागर श्री सद्भाव विकास सेवा समिति ने निकाली
संत गुलाब बाबा जी भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें खिचड़ी प्रसादी वितरित जल सेवा एवं पुष्टाहार व फ़ूल वर्षा कर श्री सद्भाव विकास सेवा समिति ने स्वागत किया आज गुलाब बाबा चरण पादुका पालकी शोभायात्रा में श्री सद्भाव विकास सेवा समिति ने श्रद्धालुओं को भव्य खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया और पीने के लिए पानी व्यवस्था की और साथ ही साथ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं गुलाब बाबा पालकी एवं गुरु देव व शिष्यों का फूल माला तिलक लगाकर स्वागत किया समिति के रामेश्वर फोटोग्राफर ने कहा कि हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य स्वागत किया और और पालकी शोभायात्रा के द्वारा समिति को फूल माला भेंट कर संत महात्माओं के आशीर्वाद लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल हुऐ सुदामा कोरी शैलेन्द्र पटेल रामेश्वर फोटोग्राफर रामगोपाल पटेल राजू सोनी डी के विश्वकर्मा मुकुन्दी दाऊ आकाश मासाब चंदन रैकवार सुनील हेमंत अनुराधा राकेश अभीषेक मुरारी सत्यम गौरव विनायक धर्मेन्द्र रऊफ अंतरिक्ष अरविंद संजय नंदकिशोर नामदेव प्रहलाद पवार अमन प्रजापति विकास कोरी पत्रकार एवं चंदन अहिरवार मासाब शामिल हुऐ
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश