स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ


एंकर रायसेन वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह तथा भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा द्वारा रायसेन जिले में रातापानी अभ्यारण में जंगल सफारी का शुभारंभ किया गया। उन्होंने प्रातः 07 बजे रातापानी अभ्यारण के झिरी गेट पर अनुभूति कार्यक्रम के तहत हरी झण्डी दिखाकर स्कूली बच्चों को सफारी वाहन से जंगल सफारी पर रवाना किया गया। वन मंत्री डॉ शाह तथा विधायक पटवा द्वारा भी जंगल सफारी की गई। इसके अतिरिक्त वन मंत्री एवं विधायक पटवा द्वारा मलखार गांव में नवनिर्मित ग्रामीण शिल्प कला केंद्र का उद्घाटन भी किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की गई।
झिरी गेट की सफारी 40 किमी की है जिसमें जंगल एवं वन्यप्राणियों के अलावा केरी महादेव, रणभैंसा, मलखार विलेज क्राफ्ट सेंटर आकर्षण के मुख्य केंद्र है। इस गेट पर 6 सफारी वाहन अनुबंधित किए गए है। पर्यटक 3000 रुपए सफारी शुल्क, 480 रुपए गाइड शुल्क एवं 750 रुपए प्रवेश शुल्क दे कर इस सफारी का लुफ्त उठा सकते है। देलवाड़ी गेट की सफ़ारी 20 किमी की है। इस मार्ग पर पर्यटक प्रकृति के अनुपम छटा से भरी घाटियों, युद्धबंदी शिविर, सनसेट पॉइंट एवं गिन्नौरगढ़ किले के पैदल भ्रमण का लुफ्त उठा सकते है। इस गेट पर 3 सफारी वाहन अनुबंधित किये गए है। पर्यटक 2600 रुपए सफारी शुल्क, 480 रुपए गाइड शुल्क एवं 750 रुपए प्रवेश शुल्क दे कर इस सफारी का लुफ्त उठा सकते है। रातापानी अभ्यारण्य इस प्रकार की जंगल सफारी प्रारंभ करने वाला पहला वन्यप्राणी अभ्यारण्य है। इस प्रयास से स्थानीय लोगों को गाइड, फूड स्टॉल, सफारी वाहन इत्यादि में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे एवं लोगों में वन और वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता भी विकसित होगी।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो