स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ




एंकर रायसेन स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन तहसील के ग्राम सेमरा में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में एक करोड़ रू की लागत से नवनिर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन सेमरा का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनका सर्वांगीण विकास हो, और अधिक बेहतर तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाकर तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आज यहां एक करोड़ रू की लागत से निर्मित शासकीय स्कूल भवन का लोकार्पण किया गया है। इस स्कूल भवन में चार अध्ययन कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक प्रयोगशाला कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष, एक प्राचार्य कक्ष, प्रवेश दीर्घा सहित अन्य कक्ष बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा का स्तर और अधिक गुणवत्तायुक्त बनाने सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएम राईज स्कूल 38-38 करोड़ रू की लागत से बनाए जा रहे हैं। सीएम राइज स्कूल में स्मार्ट माध्यम से शिक्षा दी जाएगी और आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लॉस, पुस्तकालय की सुविधा के साथ कला, संगीत, खेल-कूद और व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी इन स्कूलों में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार मिले, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के माध्यम से गॉवों में प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। गॉव-गॉव को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जा रहा है। पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। आयुष्मान और संबल योजना चलाई जा रही है। प्रत्येक वर्ग के विकास और कल्याण को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने भी संबोधित किया। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया द्वारा नवनिर्मित स्कूल भवन तथा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, सांची नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश