शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खण्डवा 9 दिसम्बर, 2022 – नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इसी क्रम में खण्डवा के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक जाधव ने सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई। इस दौरान उन्होंने सभी को सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने एवं यातायात के नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों को भी पालन करने तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने एवं कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने , एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने तथा दुर्घटना पीड़ित की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा सुरक्षित यातायात अभियान के तहत जिला चिकित्सालय खंडवा में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रेवारी ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इसी तरह की शपथ जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिलाई गई।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र