शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खण्डवा 9 दिसम्बर, 2022 – नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इसी क्रम में खण्डवा के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक जाधव ने सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई। इस दौरान उन्होंने सभी को सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने एवं यातायात के नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों को भी पालन करने तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने एवं कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने , एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने तथा दुर्घटना पीड़ित की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा सुरक्षित यातायात अभियान के तहत जिला चिकित्सालय खंडवा में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रेवारी ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इसी तरह की शपथ जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिलाई गई।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश