शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खंडवा। सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग डांस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम आए नगर के दिव्यांग डांसर रवि शुक्ला को मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की मौजूदगी में शाल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया। इस मौके पर तीनों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन कर सबको मोहित कर दिया। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि माली कुआ स्थित मंच कार्यालय पर आयोजित इस सम्मान समारोह में नेपाल काठमांडू में आयोजित 5 देशों के अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल डांसर रवि शुक्ला के दिव्यांग साथी शानू शाह एवं राधेश्याम पवार को भी शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। सम्मान के दौरान दिव्यांग साथियों ने मंच सदस्यों से अपने जीवन के विभिन्न उतार-चढ़ाव से अवगत करवाते हुए अपनी विभिन्न तरह की समस्याओं को बताते हुए शासन से सहयोग की अपेक्षा की गई। जिस पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन द्वारा उचित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर डॉ जगदीशचंद्र चौरे, आनंद पाल तोमर, गणेश भावसार, देवेंद्र जैन, मंगला चौरे, सुरेंद्र गीते, सुनील चौरे उपमन्यु, अतुल रावत, अर्जुन बुंदेला, सुरेश मालवीय, नारायण फरकले, एके दवे आदि सहित अनेक मंच सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र