बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर



गुरूकुल में म.प्र. विज्ञान यात्रा प्रदर्शनी का जोरदार स्वागत:- छिंदवाड़ा. श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरूकुल में म.प्र. विज्ञान यात्रा प्रदर्शनी का भव्य स्वागत किया गया । राज्य सरकार द्वारा विज्ञान की महत्ता विद्यार्थियों को बताने के उद्देश्य से राज्य भर में यह यात्रा निकाली जा रही है । 6 दिसंबर को बाल विज्ञान केन्द्र इंदौर से यह यात्रा गुरूकुल पहुंची। इस यात्रा के आयोजक राज्य कॉर्डिनेटर राजेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे । यात्रा टीम ने गुरूकुल प्रांगण में सभी विद्यार्थियों को एकत्रित कर जादू या विज्ञान एवं तारामंडल का टेलिस्कोप के माध्यम से अवलोकन कराया । इन्होंने बताया कि हर जादू के पीछे वैज्ञानिक कारण होतें हैं । विद्यार्थियों ने इस चलित प्रदर्शनी का खूब लुप्त उठाया । मुख्य अतिथि ने बताया कि हम लोगों ने सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल का बहुत नाम सुना है यहां लगभग 24 राज्यों के बच्चे अध्ययनरत हैं। यहाँ के विद्यार्थी यह प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तो पूरे देशभर में संदेश जाएगा । इसलिए सरकार से अनुमति लेकर हम यहाँ उपस्थित हुए हैं। गुरूकुल प्रशासन के इस आत्मीय स्वागत से हम भाव विभोर हैं। कार्यक्रम में साध्वी रेखा बहन साध्वी प्रतिमा बहन खजरी आश्रम के जयराम भाई समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई गुरूकुल की संचालक दर्शना खट्टर युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े प्रबंधक सुशील सिंह परिहार छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो