मुकेश अम्बे रिपोर्टर

प्रवाह दिल्ली एवं सीनर्जी संस्थान के माय लाइफ मेरे फैसले प्रोग्राम द्वारा लिंग आधारित हिंसा पर 16 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा हैं जिसमे माय लाइफ मेरे फैसले प्रोग्राम बड़वानी के फैसिलिटेटर द्वारा 25 नवम्बर से10 दिसम्बर तक लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कराये जा रहे हैं जिसमे 16 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतिम दिवस पर फेसिलिटेटर के द्वारा बड़वानी जिले के – कारंजा ,झंडा चौक, देवसिंग मार्ग व कोर्ट चौराहा व बस स्टॉप पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसमें एक पारिवारिक जीवन व सामाजिक जीवन में हो रही लिंग आधारित हिंसाओ के प्रकारों को बताते हुए उसके प्रति जागरूक रहना एवं सहज रहने का संदेश दिया गया जिसमे बाल हिंसा ,शारीरिक हिंसा ,मनोसामाजिक हिंसा,घरेलु हिंसा, एवं बाल यौनं शोषण व भिक्षावृति जैसी घटनाओं पर दृश्य दिखाते हुए नाटक का मंचन किया गया जिसका उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा के प्रति आवाज उठाना व हिंसा को पहचान कर पहले कदम पर रोक थाम के बारे में बताना था व प्रशासनिक कार्यवाही की जानकारी दी गई,जिसमे लगभग500 लोगो की उपस्थिति रही नुक्कड़ नाटक में लोगो के द्वारा सवाल जवाब करते हुए लिंग आधारित हिंसा के प्रति जानकारी हासिल कीगयी माय लाइफ मेरे फैसले प्रोग्राम”के युथ फेसिलिटेटर अंकित अवासे, लोकेश बमनका ,सुमितअसके, सचिन बड़ोले, शैली सोलंकी ,हर्षा सिंघी, निशा बंडौड़ एवं श्रद्धा पांडे उपस्थित रहे व जिला पुलिस बल का सहयोग रहा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश