सुनीत कुमार की रिपोर्ट
केंद्रीय सचिवालय अधिकारियों के प्रमोशन ना होने के कारण ट्विटर पर #CSSASO2013 हुआ ट्रेंड
केंद्र सरकार की ‘रीढ़’ कही जाने वाली केंद्रीय सचिवालय सेवा ‘सीएसएस’ में बड़े स्तर पर सेक्शन अफसर के पद खाली हो गए हैं। केंद्रीय सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के लिए स्वीकृत 3640 पदों में से 1624 पद रिक्त हैं। लगभग 45 फीसदी पद खाली पड़े हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कामकाज कितना प्रभावित हो रहा होगा। इतना ही नहीं, योग्य अधिकारी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होने के बाद भी खाली पड़े पदों को पदोन्नति के जरिए भी नहीं भरा जा रहा।
कभी तो कोर्ट केस की बात आगे रख दी जाती है, तो कभी कोई दूसरा कारण बताकर सीएसएस अधिकारियों को पदोन्नति नहीं दी जाती। केंद्र सरकार में मंत्री और कई सांसद, कार्मिक मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को पत्र लिख कर 2013 बैच के ‘एएसओ’ को अनुभाग अधिकारी के पद पर तरक्की देने का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन अभी तक डीओपीटी ने इस संबंध में कोई सकारात्मक पहल नहीं की है।
नाखुश अधिकारियों ने शुक्रवार को पदोन्नति के लिए सीएसएस अधिकारियों ने नॉर्थ ब्लॉक में हल्ला बोल भी किया था। लेकिन अभी तक आला अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है। अधिकारियों में रोष इतना बढ़ गया है कि वो अपनी मनसथिती ट्विटर पर बया कर रहें है।
सरकार का रवैया इस बात से भी देखा जा सकता है कि हाल ही में आम आदमी पार्टी सांसद डॉ सुशील गुप्ता एवं कांग्रेस सांसद श्री रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय सचिवालय में ख़ाली पड़े रिक्त पदों कि संख्या के लिए संसद में प्रश्न उठाया था परंतु कार्मिक विभाग ने अनुभाग अधिकारी लेवल पर ख़ाली रिक्त पदों की संख्या को लेकर इन संसदीय प्रश्नों के उत्तर में आनाकानी कर दी है हालाँकि सीएसएस अधिकारियों का कहना है कि सूचना के अधिकार में प्राप्त जवाब में बताया गया है कि दिनांक 01 नवंबर 2022 को केंद्रीय सचिवालय में अनुभाग अधिकारी लेवल पर कुल 3640 में से 1624 पद ख़ाली पड़ें है ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..