ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी









जनशिक्षा केंद्र सिंघाना में कक्षा 1 एवं 2 पढ़ाने वाले शिक्षकों की एफ एल एन कार्यशाला सोमवार को आयोजित की गई । कार्यशाला का परिचय देते हुए जनशिक्षक ओमप्रकाश राठौड़ और मोहन सिंदड़ा ने समस्त शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के समस्त रेकार्ड्स के बारे में जानकारी दी और अपनी-अपनी शालाओं में रेकार्ड्स व्यवस्थित रखने के दिशा-निर्देश दिए । पूर्व बीआरसीसी अजय मुवेल और प्रभारी संकुल प्राचार्य विजय पाटीदार ने शिक्षकों का उत्साह बढ़ाते हुए वर्क बूक की तारीफ करते हुए कहा कि यह बूक बहुत उपयोगी है इसके संपूर्ण उपयोग से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लक्ष्य प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं आएगी । एफ एल एन एम टी राम शर्मा परिंदा, मुकेश मेहता एवं पवन सिंदड़ा ने रचनात्मक और आवधिक आकलन के समस्त प्रपत्रों के बारे संपूर्ण जानकारी दी । प्राथमिक विद्यालय सिरसी की शिक्षिका टीना जाट ने आवधिक और रचनात्मक आकलन के प्रपत्रों के माध्यम से अपनी शाला का प्रेजेंटेसन दिया । इस अवसर पर संकुल की प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 एवं 2 पढ़ाने वाले समस्त शिक्षक उपस्थित थे । सिंघाना से संभागीय ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी की खबर
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र