जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर





आज ग्राम किशनपुर में गांव के चारभाओ ने गायों और भैसो को चारने के लिये जंगल लेकर गया। सुबह करीब 10 बजे के बीच थोटामाल रोड़ पर पोल्ट्री फार्म के पास शेर ने गायों पर हमाला किया जिसमें दो गाय का शिकार किया ।एक गाय का पता नहीं चला है।इस छोटे जंगल में बार बार शेर द्वारा गायों पर हमाला किया जाता है।इस छोटे जंगल में पिपरिया कलां,किशनपुर,खैरांजी की बारदी चारने के लिये जाती है। ऐसे शेर द्वारा बार बार हमाला करने सें यहां क्षेत्र किसानों एवं जनता में भय का माहुल बना हुआ है।इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे फॉरेस्ट के अधिकारी,पुलिस विभाग अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी,जनप्रतिनीधी,एवं ग्राम वासी,आदि,फॉरेस्ट से रेंजर साहब एम एस मरावी,संजय नामदेव,उनकी टीम,पुलिस विभाग से चौरई टी आई मैडम शाशी विश्कर्मा,बिछुआ टी आई मैडम पूर्वा चौरसिया,एवं उनकी टीम,एवं बिछुआ तहसीलदार दिनेश उइके,नायाब तहसीलदार महोदय बिछुआ,जनपद सदस्य धनेन्द्र वर्मा,विवेक कोठेकर,आनंद वर्मा,रामकृष्ण वर्मा,आदि ग्रामीण के द्वारा घटाना स्थल का निरीक्षण कर मृत गायों का पंचनामा तैयार किया गया और उस क्षेत्र का मुआना किया गया।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल