किरण रांका रिपोर्टर


आष्टा/ वार्ड क्रमांक 15 कृषि उपज मंडी के सामने स्थित नाला निर्माण जिसमें वहां के दुकान संचालकों द्वारा दुकान से निकलने वाला कचरा डाल देने के कारण जगह-जगह से चोक हो गया, इस कारण बारिश का पानी एवं दुकानों से निकलने वाला पानी रोड़ पर भारी मात्रा में भर जाता था जिसके कारण राहगीरों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। ज्ञात रहे कि कन्नौद रोड़ मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है इस मार्ग पर विभिन्न शासकीय व अशासकीय कार्यालय के साथ ही कृषि उपज मंडी भी है, जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन एवं नगर के नागरिकों का आवागमन बना रहता है। नागरिकों की असुविधा को दूर करने के उद्देश्य से विधायक प्रतिनिधि द्वारा वार्ड पार्षद की उपस्थिति में निरीक्षण कर नगरपालिका के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आधे अधूरे नाला निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर की मौजूदगी में नगरपालिका के स्वच्छता प्रभारी मनीष श्रीवास्तव एवं निर्माण शाखा लिपिक सुभाष सिसौदिया को साथ लेकर कृषि उपज मंडी स्थित नाले का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां दोनों ही संबंधित अधिकारियों को नाले की साफ-सफाई के निर्देश दिए, वहीं नाला विभिन्न जगह से खुला हुआ है इसके तकनीकी लिपिक को अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पार्षद तेजसिंह राठौर द्वारा वहां उत्पन्न समस्याओं के बारे में जनकारी दी, जिस पर से विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह रोड़ नगर का मुख्य रोड़ है यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में नागरिकों का आवागमन बना रहता है, वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल हेतु आते-जाते है। नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उक्त नाला निर्माण व उस पर चेम्बर लगाने का कार्य शीघ्रता से करें, ताकि नागरिकों को होने वाली परेशानियों से उन्हें निजात मिल सकें। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद तेजसिंह राठौर, स्वच्छता प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, लोक निर्माण शाखा लिपिक सुभाष सिसौदिया, जितेन्द्र बुदासा आदि मौजूद थे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो